Chaitra Ashtami Fair Kicks Off with Colorful Processions and Cultural Performances in Agneri Temple झांकियों और रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों को किया मोहित, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsChaitra Ashtami Fair Kicks Off with Colorful Processions and Cultural Performances in Agneri Temple

झांकियों और रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों को किया मोहित

चौखुटिया अगनेरी मंदिर में चैत्राष्टमी मेले का आगाज चौखुटिया अगनेरी मंदिर में चैत्राष्टमी मेले का आगाज चौखुटिया अगनेरी मंदिर में चैत्राष्टमी मेले का आग

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 2 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
झांकियों और रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों को किया मोहित

चौखुटिया, संवाददाता। अगनेरी मंदिर परिसर में मंगलवार को पांच दिवसीय चैत्राष्टमी मेले का आगाज हुआ। शुभारंभ पर स्कूली बच्चों, महिला मंगल दलों, महिला समूहों व ‌विभागों की ओर से झांकियां निकाली गई। झांकियों और रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। मंगलवार को चैत्राष्टमी मेले के शुभारंभ पर खिरचौरा मंदिर परिसर से अगनेरी मंदिर परिसर तक झांकियां निकाली गई। झांकियों के माध्यम से कुमाऊं-गढवाल का की संस्कृतियों के संगम, लोककला, उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, पर्यावरण संरक्षण आदि को प्रदर्शित किया। मंदिर परिसर में मेले का शुभारंभ नपं अध्यक्ष रेवती देवी व अन्य ने किया। स्कूली बच्चों व कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें कुमाऊं-गढ़वाल लोकगीत, लोकनृत्य, झोड़ा, चांचरी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , खेती बचाओं, नशा उन्मूलन, पानी बचाओ, कीर्तन-भजन, देशभक्ति जैसे कार्यक्रम व नाटक शामिल रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,नाटकों की प्रस्तुति दी गई।वहीं, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी हुई। साथ ही व्रत धारी महिलाएं मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं की ओर से जलाभिषेक भी किया गया। वहीं, मेले में पहुंचे लोगों ने ऊंट की सवारी, नौकायन का भी आंनद लिया।

ये रहे मौजूद

मेले में गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, मेला समिति अध्यक्ष दयाल मेहरा, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष कान्ता रावत, दिनेश मनराल, गोपाल गिरी, दीवान सिंह, मीना काण्डपाल, जीवन नेगी, लीला सगेला जोशी, कुलदीप आर्या, महेश्वर बिष्ट, राम सिंह बिष्ट, भगवंत सिंह, सुरेंद्र मनराल, जीवन नेगी, हीरा बिष्ट, दरवान बिष्ट, नृपेंद्र जोशी, बलवंत सिंह, दीपक नेगी, जीवन मेहरा, हेम चंद्र बेलवाल, चेतना नेगी, विनिता पांडेय, वीरेंद्र बिष्ट, एलडी मठपाल, मनोहर तिवारी, धीरज रावत आदि रहे।

ये झांकियां रही शामिल

झांकियों में कलश यात्रा टीम, सरस्वती विद्या मंदिर अखेती का घोष, भारत स्काऊट गाईड का घोष, नगर पंचायत, स्काउट परेड दस्ता, पीएम श्री राइंका पटलगांव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटकोट, वीर शिवा विद्यालय, बाल विकास, विद्या मंदिर भटकोट, शिशु व विद्या मंदिर, ग्राम पंचायत बाखली, भनोटिया, जमणिया, बरलगांव, महिला मंगल दल रिवाड़ी, वेतनधार, गनाई, पीपलधार, चांदीखेत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।