Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCelebration of 190th Birth Anniversary of Ramakrishna Paramahamsa

जयंती पर रामकृष्ण परमहंस को किया याद

शनिवार को रामकृष्ण कुटीर में रामकृष्ण परमहंस की 190वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मंगल आरती, वैदिक मंत्रोच्चार, और भंडारे का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने रामकृष्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 1 March 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
जयंती पर रामकृष्ण परमहंस को किया याद

रामकृष्ण कुटीर में शनिवार को रामकृष्ण परमहंस की जयंती मनाई। जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। वक्ताओं ने लोगों को रामकृष्ण परमहंस के जीवन और विचारों को जानने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को रामकृष्ण परमहंस की 190 वीं जयंती पर रामकृष्ण कुटीर में मंगल आरती हुई। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार भी किए गए। होम के साथ श्रद्धालुओं की ओर से पुष्पांजलि दी। कार्यक्रम में रामकृष्ण परमहंस के जीवन और विचारों पर चर्चा की गई। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस का जीवन संदेश ईश्वर के प्रति हम सबको अग्रसर करने में सर्व उपयोगी है। उनके जीवन और विचारों को जानने और समझने की जरूरत है। उनके विचार भौतिकता और प्रतिस्पर्धा के इस जीवन में हमें निर्देशित और प्रेरित करते हैं। जयंती के अवसर पर आश्रम में भंडारा भी लगा। भंडारे में काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें