भटोडिया के कमलेश को मिला उत्कृष्टता पदक
जयपुर के सीबीआई उपाधीक्षक कमलेश चंद्र तिवारी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उत्कृष्टता पदक से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उत्कृष्ट जांच कार्यों के लिए मिला है। कमलेश की शिक्षा...
रानीखे। जयपुर में सीबीआई के उपाधीक्षक और यहां ताड़ीखेत के भटोड़िया (खिरखेत) गांव निवासी कमलेश चंद्र तिवारी को केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्कृष्टता पदक से सम्मानित किया है। तिवारी को यह पदक उत्कृष्ट जांच कार्यों के लिए मिला है। पदक मिलने से यहां ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। कमलेश चंद्र तिवारी को सात जनवरी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह पदक प्रदान किया। कमलेश की शिक्षा दीक्षा रानीखेत से ही हुई है। उन्होंने इंटरमीडिएट की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की। उनके पिता मोहन चंद्र तिवारी आईटीबीपी में कमांडेंट पद से अवकाश प्राप्त हैं। वर्ष 2010 में सीबीआई में इंस्पेक्टर के पद पर उनका चयन हुआ। सम्मान मिलने पर कमलेश के चाचा केवलानंद तिवारी, विपिन चंद्र तिवारी, राकेश चंद्र तिवारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।