छावनी परिषद शिविर लगाकर लंबित करों की करेगी वसूली
छावनी परिषद ने लंबित करों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। तीन करोड़ रुपये के देयक बकाया हैं, जिनमें व्यापारियों पर 2 से 15 लाख रुपये तक का बकाया शामिल है। कई सरकारी विभागों ने भी कर नहीं चुकाए हैं। छावनी...
लंबे समय से विभिन्न करों का भुगतान नहीं करने वाले व्यापारियों और सरकारी विभागों के खिलाफ छावनी परिषद मुखर हो गई है। लोगों पर तीन करोड़ रुपये के देयक लंबित हैं। छावनी अब शिविर लगाकर करों की वसूली करेगी। छावनी परिषद लंबे समय से कर जमा कराने के लिए कई तरह के जतन कर चुकी है, लेकिन अभी भी लगभग तीन करोड़ रुपये लंबित हैं। इनमें से दो से 15 लाख तक एक व्यापारी के ऊपर देयक लंबित पड़े हुए हैं। सफाई, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट आदि करों का भुगतान भी कई सरकारी विभागों ने नहीं किया है। दो से तीन साल से कई लोगों ने कर ही जमा नहीं किए हैं। ई पोर्टल के अलावा कैंट के करों का भुगतान नहीं किया जा सकता। पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने में कई लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। छावनी परिषद ने अब सख्त रूख अपनाने का निर्णय लिया है। कर जमा करवाने के लिए शिविर लगाने की योजना है। कर जमा नहीं करने वाले व्यापारियों से कैंट अपनी दुकानों को जब्त करेगी, जबकि सरकारी विभागों में लंबित देयकों के खिलाफ कोर्ट का सहारा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।