Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCantonment Board Takes Strong Action Against Tax Defaulters with Camps for Recovery

छावनी परिषद शिविर लगाकर लंबित करों की करेगी वसूली

छावनी परिषद ने लंबित करों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। तीन करोड़ रुपये के देयक बकाया हैं, जिनमें व्यापारियों पर 2 से 15 लाख रुपये तक का बकाया शामिल है। कई सरकारी विभागों ने भी कर नहीं चुकाए हैं। छावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 2 Dec 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on

लंबे समय से विभिन्न करों का भुगतान नहीं करने वाले व्यापारियों और सरकारी विभागों के खिलाफ छावनी परिषद मुखर हो गई है। लोगों पर तीन करोड़ रुपये के देयक लंबित हैं। छावनी अब शिविर लगाकर करों की वसूली करेगी। छावनी परिषद लंबे समय से कर जमा कराने के लिए कई तरह के जतन कर चुकी है, लेकिन अभी भी लगभग तीन करोड़ रुपये लंबित हैं। इनमें से दो से 15 लाख तक एक व्यापारी के ऊपर देयक लंबित पड़े हुए हैं। सफाई, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट आदि करों का भुगतान भी कई सरकारी विभागों ने नहीं किया है। दो से तीन साल से कई लोगों ने कर ही जमा नहीं किए हैं। ई पोर्टल के अलावा कैंट के करों का भुगतान नहीं किया जा सकता। पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने में कई लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। छावनी परिषद ने अब सख्त रूख अपनाने का निर्णय लिया है। कर जमा करवाने के लिए शिविर लगाने की योजना है। कर जमा नहीं करने वाले व्यापारियों से कैंट अपनी दुकानों को जब्त करेगी, जबकि सरकारी विभागों में लंबित देयकों के खिलाफ कोर्ट का सहारा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें