छावनी ने बाजार अवैधानिक प्रचार सामग्री हटाई
छावनी परिषद ने नगर की सुंदरता को प्रभावित कर रहे अवैधानिक रूप से चस्पा किए गए पोस्टरों के खिलाफ अभियान चलाया। स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में सदर बाजार और गांधी पार्क जैसे स्थानों से बगैर...
नगर की सुंदरता प्रभावित कर रहे जगह जगह लगे अवैधानिक रुप से चस्पा किए गए पोस्टर फ्लैक्सी के खिलाफ छावनी परिषद ने अभियान चलाया। छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि सदर बाजार, गांधी पार्क, जरूरी बाजार सहित तमाम स्थानों पर लोगों ने बगैर परमिशन के पोस्टर, फ्लैक्सी आदि चस्पा किए थे। यह शहर की सुंदरता को भी प्रभावित कर रहे थे। सीईओ कुणाल रोहिला के निर्देश पर कर्मचारियों के साथ मिलकर इन्हें हटाया गया। भविष्य में दुबारा से बगैर परमिशन के सामग्री चस्पा की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां राजस्व अधीक्षक राजेंद्र कुमार पंत सहित तमाम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।