Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाBTKIT to Launch AI Lab for Engineering Students - Skill Development Initiatives

इंजीनियरिंग कॉलेज में खुलेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब

इंजीनियरिंग कॉलेज में खुलेगी आर्टिफिशियल लैब इंजीनियरिंग कॉलेज में खुलेगी आर्टिफिशियल लैब इंजीनियरिंग कॉलेज में खुलेगी आर्टिफिशियल लैब

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 23 Nov 2024 10:29 PM
share Share

द्वाराहाट, संवाददाता। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआईटी) के निदेशक प्रो. संतोष कुमार हमपन्नावर ने शनिवार को पत्रकार वार्ता की। कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिलेंस लैब खुलेगी। इसका लाभ छात्रों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी छात्र-छात्राओं के उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद व राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड से संस्थान को चयनित कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। संस्थान में कॉमन, कंपटेंसी बिल्डिंग व टिंकरिंग लैब की स्थापना के लिए सरकार की सहमति मिल गई है। जल्दी ही संस्थान के सभी छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेंसर व रोबोटिक तकनीक से लैब के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा आशाओं के अनरूप सेमीकंडक्टर मिशन, इलेक्ट्रिक व्हेकिल टेक्नोलॉजी से भी जोड़ने का कार्य किया जाएगा। आईआईटी रुड़की, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून, आईआईटी मुंबई आदि संस्थानों के साथ कॉलेज का एमओयू हो चुका है। इससे छात्रों को स्किल डेवलपमेंट, प्रोग्राम कोडिंग आदि का लाभ को मिलने लगा है। बताया कि संस्थान में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल का गठन किया गया है। इसमें करिकुलर एस्पेक्ट्स, टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च इनोवेशन आदि कार्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें