Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाBook Fair in Dwarahat Engages Students with Cultural Programs and Expert Discussions

‘किताब कौतिक से बच्चों में किताबें पढ़ने की रूचि बढ़ेगी

द्वाराहाट किताब कौतिक में रही छात्र-छात्राओं की भीड़ द्वाराहाट किताब कौतिक में रही छात्र-छात्राओं की भीड़ द्वाराहाट किताब कौतिक में रही छात्र-छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 31 Aug 2024 11:01 PM
share Share

द्वाराहाट, संवाददाता। शीतलापुष्कर मैदान में आयोजित किताब कौतिक में शनिवार को छात्र-छात्राओं की भीड़ रही। वक्ताओं ने कहा कि किताब कौतिक से बच्चों में किताबों के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस दौरान जीजीआईसी, एमडी तिवारी इंटर कॉलेज, यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल आदि विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने संस्कृति, साहित्य, लोक कला, इतिहास, भाषा आदि पर विचार व्यक्त किए। डॉ. हयात सिंह रावत, एसपी सेमवाल ने उत्तराखंड में स्थानीय बोली भाषाओं की स्थिति। मीरा जोशी ने परम्परागत हस्त शिल्प में आ रहे बदलाव पर चर्चा की। नैनीताल से आये जहूर आलम ने युगमंच नैनीताल के 50 वर्ष पर विचार रखे। पद्मश्री माधुरी बड़थवाल ने हमारे लोकगीतों में प्रकृति चित्रण आदि पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का संचालन शंकर दत्त तिवारी ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, किताब कौतिक आयोजक मंडल के संयोजक हेम पंत, दयाल पाण्डेय, केपीएस अधिकारी, ओपी हर्बोला, लक्ष्मी चंद त्रिपाठी, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें