Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाBiershiba School Celebrates Annual Festival Sur Sangam with Colorful Cultural Programs

वार्षिकोत्सव ‘सुरसंगम में देश भर की संस्कृतियां हुई प्रस्तुत

बियरशिबा स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह 'सुरसंगम' का आयोजन हुआ, जहां बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएम आलोक कुमार पांडे ने बच्चों की प्रस्तुति को अनुशासन का पाठ बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 24 Nov 2024 09:06 PM
share Share

बियरशिबा स्कूल में रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव समारोह ‘सुरसंगम हुआ। वार्षिकोत्सव में बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। रविवार को बियरशिबा स्कूल में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम आलोक कुमार पांडे, विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, स्कूल के संस्थापक निरुपमा भट्ट तलवार, चेयरपर्सन तिलक राज तलवार, अध्यक्ष निरुपेंद्र तलवार, डायरेक्टर दीपिका विल्सन व प्रधानाचार्या नीमा थापा ने किया। शुभारंभ पर बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना, प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किए गए। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले हैं। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दें और उन्हें नशे से दूर रखें। चेयरपर्सन तिलकराज तलवार ने कहा कि बियरशिबा स्कूल दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही गरीब छात्रों की भी शिक्षा ग्रहण करने में भी मदद की जाती है। डायरेक्टर दीपिका विल्सन ने कहा कि बियरशिवा का 25 सालों का शिक्षा सफर शानदार रहा है। वार्षिकोत्सव में बच्चों की ओर से हरियाणवी, खोरिया नृत्य, कश्मीरी नृत्य, असमिया संस्कृति की झलक, बिहू नृत्य, बंगाली नृत्य, मछुआरा नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत हुई। यहां मुस्कान तलवार व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें