छात्र छात्राओं को वनाग्नि को लेकर किया जागरूक
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वनाग्नि के कारणों और दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई। फारेस्ट फायर मोबाइल ऐप की जानकारी भी दी गई।...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनाग्नि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वनाग्नि की रोकथाम के लिए जन सहभागिता पर जोर दिया गया। बैठक में वनाग्नि के कारणों की जानकारी दी गई साथ ही वनाग्नि के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा हुई। आग की सूचना तुरंत देने के लिए उपयोगी ‘फारेस्ट फायर मोबाइल ऐप की जानकारी भी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने कियाl कार्यक्रम में वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, बीट अधिकारी नवीन तिवारी, बलवंत सिंह, भूपाल मेहता सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।