वेदांत और अल्मोड़ा चैंपियन ने जीते मुकाबले
हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। शुक्रवार को वेदांत टीम और अल्मोड़ा चैंपियन ने अपने-अपने मैच जीते। वेदांत ने जिला पंचायत को हराया जबकि अल्मोड़ा चैंपियंस...

हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में वेदांत टीम और अल्मोड़ा चैंपियन ने अपने-अपने मैच जीते। शुक्रवार को अल्मोड़ा प्रीमियर लीग में पहला मैच वेदांत टीम और जिला पंचायत के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला पंचायत टीम ने निर्धारित 18 ओवरों में 148 रन बनाए। इसमें रूपेश ने सर्वाधिक 67 रनों का योगदान दिया। जवाब में वेदांत टीम ने तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेदांत की ओर से पंकज रौतेला ने 36 ओर मौलिक मेहरा ने 40 रन बनाए। वहीं, दूसरे मैच में सर्विसेज स्पार्टन ने निर्धारित 20 ओवर में 83 रन बनाए।
जवाब में अल्मोड़ा चैंपियन की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अल्मोड़ा चैंपियंस की ओर से हिमांशु देवड़ी ने 5 विकेट लिए। इसमें हैट्रिक भी शामिल रही। यहां जगदीश वर्मा, राजेंद्र तिवारी, सुशील शाह, कमल भट्ट, प्रकाश जोशी, मुराद खान, दीपक कुमार, विमल शाही, भैरव गोस्वामी, राजू लटवाल, राजेंद्र बिष्ट, मयंक फर्त्याल, गोपाल बिष्ट, यमन बुधाथोकी, विकास फर्त्याल, शंकर बोरा, भुप्पी कोरंगा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।