कलश यात्रा निकाली, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
शनिवार को मासी में भूमिया देवता वार्षिक दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। कलश यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों...

मासी में कलश यात्रा के साथ शनिवार को भूमिया देवता वार्षिक दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। लोगों ने पर भूमिया देवता की आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वादा मांगा। मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने भी समां बांधा। शनिवार को दो दिवसीय भूमिया देवता वार्षिक समारोह के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। भजन-कीर्तनों का गायन किया। ढोल नगाड़ों के साथ मासी, कनरै, खनुली, चौना, कनौणी, आदिग्राम फुलोरिया, मौहणा, ऊचावाहन आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर से बाजार होते हुए रामगंगा तक कलश यात्रा निकाली। भूमिया बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु वापस मंदिर पहुंचे।
यहां नमामि गंगे सांस्कृतिक मंच की ओर से छोलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं, रामगंगा वैली स्कूल, कन्या इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधा। गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ने प्रवन भी दिए। वहीं, युवा संगठन काला चौना के सदस्यों की ओर से भंडारा लगाया गया। रविवार को समारोह के दूसरे दिन कुंडली गायत्री यज्ञ, जनेऊ संस्कार, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम होंगे। ये रहे मौजूद यहां पूर्व विधायक महेश नेगी, मंदिर समिति अध्यक्ष रामस्वरूप मासीवाल, हरीश मासीवाल, खीमानंद ,शिवदत्त, मेला समिति अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, महेश लाल वर्मा, कृष्णानंद, ग्राम प्रधान मासी दीपा मासीवाल, कान्ता रावत, शंकर सिंह बिष्ट, क्षेपं सदस्य भगवत राम, शंकर जोशी, नंद किशोर, हरीश मैनाली, संतोष मासीवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष गिरीश आर्या, भगवत रावत, चेतना नेगी, प्रेमा देवतल्ला, उमेश रावत, तनुजा बिष्ट, नंद किशोर मासीवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।