Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAncient Gol Temple Hosts Devi Bhagwat Katha Havan and Mahabhandaara
श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन
सोमेश्वर के लोद घाटी में स्थित प्राचीन गोलू मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का हवन और महाभंडारे का समापन हुआ। कथावाचक नवीन चंद्र पांडे और आचार्यों ने हवन किया। इस अवसर पर कई श्रद्धालु और प्रमुख लोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 11 Dec 2024 11:00 PM
सोमेश्वर। लोद घाटी के प्राचीन गोलू मंदिर बयाला खालसा में श्रीमद् देवी भागवत कथा का हवन व महाभंडारे के साथ समापन हो गया है। समापन पर कथावाचक नवीन चंद्र पांडे के साथ आचार्यों और यजमानों ने हवन किया और पूर्णाहुति दी। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु सम्मिलित हुए। इस मौके पर बाल गोपालानंद महाराज, ठाकुर सिंह कैड़ा, मनमोहन भट्ट, नारायण सिंह कैड़ा, ठाकुर सिंह, राजेंद्र कैड़ा, बसंत सिंह कैड़ा, कमल कैड़ा, त्रिलोक सिंह कैड़ा, नरेंद्र नेगी, जयंत सिंह कैड़ा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।