Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora Weather Update Pleasant Days After Rain with Sunshine and Relief from Cold
अल्मोड़ा में चटक धूप ने मौसम बनाया खुशनुमा
अल्मोड़ा में हाल ही में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। दिन में धूप से ठंड में राहत मिली है। बुधवार को सुबह मौसम साफ रहा, जबकि घाटी में कोहरा छाया रहा। लोगों ने छतों पर धूप का आनंद लिया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 14 Jan 2025 01:32 PM
अल्मोड़ा। बीते दिनों हुई बारिश के बाद नगर का मौसम खुशनुमा हो गया है। दिन में खिल रही चटक धूप लोगों को ठंड से राहत दे रही है। बुधवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। घाटी वाले क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक कोहरा छाया रहा। दिन चढ़ने के साथ यहां के लोगों ने भी राहत की सांस ली। दिन भर लोग छतों पर धूप का आनंद लेते नजर आए। आपदा कंट्रोल के मुताबिक मंगलवार को नगर का अधिकतम तापमान 19 तो न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।