Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora warehouse reached for three months free rice

तीन माह का मुफ्त चावल पहुंचा अल्मोड़ा गोदाम

सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान एनएफएसए व अंत्योदय कार्ड की प्रति यूनिटों को तीन माह तक 5-5 किलो चावल दिया जाना है वह मंगलवार यानि आज अल्मोड़ा पहुंच गया है। जो एक दो दिनों में सभी सस्ता गल्ला दुकानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 7 April 2020 03:29 PM
share Share
Follow Us on

सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान एनएफएसए व अंत्योदय कार्ड की प्रति यूनिटों को तीन माह तक 5-5 किलो चावल दिया जाना है वह मंगलवार यानि आज अल्मोड़ा पहुंच गया है। जो एक दो दिनों में सभी सस्ता गल्ला दुकानों में उपलब्ध होगा।

अल्मोड़ा गोदाम के पूर्ति निरीक्षक गोविंद प्रसाद ने बताया कि एनएफएसए और अंत्योदय कार्ड यूनिट का मुफ्त में बांटा जाने वाला चावल अल्मोड़ा गोदाम पहुंच गया है जो एक दो दिनों में सभी सस्ता गल्ला दुकानों में पहुंचा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर यूनिट में 5-5 किलों प्रतिमाह के हिसाब से उपभोक्ताओं को चावल दिया जाएगा। एपीएल कार्ड धारकों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 32 हजार 286 यूनिट धारक पंजीकृत हैं। इसमें एनएफएसए में 29 हजार 287 तथा अंत्योदय में 2 हजार 999 यूनिट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें