Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora Shaurya Samman Yojana Empowering Ex-Servicemen in Development Projects

सलेक्शन बॉण्ड के कार्यों में पूर्व सैनिकों को मिलेगी वरीयता

अल्मोड़ा शौर्य सम्मान योजना की डीएम ने की शुरुआत अल्मोड़ा शौर्य सम्मान योजना की डीएम ने की शुरुआत अल्मोड़ा शौर्य सम्मान योजना की डीएम ने की शुरुआत

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 8 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on

अल्मोड़ा, संवाददाता। पूर्व सैनिकों को विकास कार्यों में भागीदार बनाने के लिए अल्मोड़ा शौर्य सम्मान योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत पांच लाख तक के सलेक्शन बॉन्ड प्रक्रिया के कार्यों में पूर्व सैनिकों को वरीयता दी जाएगी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग रैंक के कुल 9509 पूर्व सैनिक हैं। कुछ समय पहले हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने अनुभवों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की इच्छा जताई थी और विकास कार्यों में पूर्व सैनिकों की भागीदारी के लिए अवसर देने की मांग की थी। अब पूर्व सैनिकों के लिए जिले में अल्मोड़ा शौर्य सम्मान योजना चलाई गई है। योजना के तहत विकास कार्यों के क्रियान्वयन में पूर्व सैनिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। पहले चरण में विभिन्न विभागों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख रुपये तक की धनराशि के सलेक्शन बॉन्ड प्रक्रिया के तहत कराए जाने वाले कार्यों के नियमानुसार आवंटन व चयन में पूर्व सैनिकों को वरीयता दी जाएगी। इसके लिए डीएम आलोक कुमार पांडेय की ओर से मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी व जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी को समन्वयक अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही विभिन्न विभागों को इस योजना के तहत कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं।

अल्मोड़ा शौर्य सम्मान योजना की शुरुआत की गई है। इससे पूर्व सैनिकों की विकास कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके तहत सिलेक्शन बॉन्ड प्रक्रिया के कार्यों में पूर्व सैनिकों को वरीयता दी जाएगी।

- आलोक कुमार पांडेय, डीएम अल्मोड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें