कोसी में सिल्ट से अल्मोड़ा में गहराया पेयजल संकट
अल्मोड़ा में कोसी बैराज में सिल्ट जमा होने से नगरवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
अल्मोड़ा। बारिश के कारण कोसी बैराज में सिल्ट जमा होने से नगर में साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे नगरवासी परेशान हैं। शुक्रवार को भी लोगों को पानी के लिए धारे-नौलों की ओर रुख करना पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से घाटी क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। इससे बारिश के पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा कोसी नदी में समा गया है। यही मलबा नदी के साथ बैराज तक पहुंच गया है। इससे पानी की लिफ्टिंग में दिक्कत के साथ साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जलाशयों में सिल्ट मिला पानी स्टॉक हो गया है। स्थानीय मोहन बिष्ट, कमलेश पांडे, बसंत बल्लभ आदि ने बताया कि नलों से साफ पानी नहीं आ रहा है। इसके कारण उन्हें पीने के पानी के लिए यहां वहां की दौड़ लगानी पड़ रही है। बताया कि बारिश के बीच बार बार सिल्ट आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से समस्या का समाधान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।