Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora Protests Against DDA All-Party Struggle Committee Demands Action

नारेबाजी कर सरकार से जल्द डीडीए हटाने की मांग की

अल्मोड़ा में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में डीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। समिति ने सरकार से डीडीए हटाने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। समिति पिछले सात वर्षों से विरोध कर रही है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 29 April 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
नारेबाजी कर सरकार से जल्द डीडीए हटाने की मांग की

अल्मोड़ा, संवाददाता। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। डीडीए नहीं हटने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने साप्ताहिक धरना दियास। कहा कि पिछले सात साल से भी अधिक समय से समिति जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार की ओर से डीडीए हटाने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डीडीए के कारण लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। भवन बनाने के लिए लोगों को कई विभागों की दौड़ लगानी पड़ रही है, लेकिन फिर भी सरकार की ओर से डीडीए नहीं हटाया जा रहा है। सदस्यों ने जल्द से जल्द सरकार से डीडीए हटाने की मांग की। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, हेम चंद्र तिवारी, रोबिन मनोज भंडारी, ललित मोहन पंत, महेश चंद्र आर्या, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, शहाबुद्दीन, चंद्रमणि भट्ट, सुशील साह, महेश लाल वर्मा, एके अवस्थी, प्रतेश कुमार पांडे आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें