पुलिस ने एक साल में 150 नशा तस्कर धरे
अल्मोड़ा पुलिस ने जारी किया बीते साल हुई कार्रवाई को डाटा पुलिस ने बीते साल नशा में 150 लोगों को पुलिस ने बीते साल नशा में 150 लोगों को
अल्मोड़ा पुलिस ने जारी किया बीते साल हुई कार्रवाई को डाटा नौ किग्रा चरस, 541 किलो गांजा और 567 ग्राम स्मैक की बरामद
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। पुलिस ने एक साल में नशा तस्करी के आरोप में 150 लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते साल मादक तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई के आंकड़ों से यह बात सामने आई है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि बीते साल पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बताया कि टीम ने चरस, गांजा और स्मैक तस्करी के 42 मामलों का खुलासा किया। इनमें 68 आरोपी गिरफ्तार किए और 24 वाहनों को सीज किया। बताया कि कार्रवाई में पुलिस ने 8.958 किलो चरस, 541 किलो गांजा और 567.450 ग्राम स्मैक भी बरामद की। थाना-चौकी पुलिस ने 85 मामलों में 82 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाइ्र करते हुए 19 वाहनों को सीज किया। इस दौरान 687 पेटी अवैध शराब की बरामद की। एसएसपी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही पुलिस की ओर से गांव-गांव और स्कूलों में जाकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। लोगों से नशा तस्करी करने वालों की शिकायत पुलिस से करने की अपील की जा रही है। पुलिस का अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ भी अभियान जारी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।