भतरौजखान पुलिस ने कार से बरामद किया 25.825 किलो गांजा
अल्मोड़ा में पुलिस ने नशा तस्करी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार की अगुवाई में, एक कार से 25.825 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपियों का नाम पंकज सिंह और जीशान है,...
अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले में नशा तस्करी रोकने के लिए थाना-चौकी प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत गुरुवार रात थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में टीम ने वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास यूएसनगर नंबर की एक कार की तलाशी ली गई। कार से 25.825 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज सिंह और जीशान निवासी पतरामपुर जसपुर ऊधमसिंह नगर बताया। आरोपियों ने बताया कि वह सल्ट के डोटियाल गांव से गांजा खरीदकर तराई ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर लिया, जबकि आरोपियों को जेल भेजा गया है। टीम में भिकियासैंण चौकी प्रभारी संजय जोशी, शमीम अहमद, हरीश चन्द्र पाण्डे, परवेज अली, विरेन्द्र बिष्ट थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।