शराब पीकर उत्पात मचा रहा आरोपी दबोचा
अल्मोड़ा के भतरौजखान पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करने वाले रघुवीर सिंह को गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी नहीं माना। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई, बाद में आरोपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 18 Jan 2025 02:17 PM
अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग काटने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 112 में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब पीकर गाली गलौच कर रहा है। इस पर थानाध्यक्ष भतरौजखान शसुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने पर भी आरोपी रघुवीर सिंह निवासी नौघर नहीं माना। पुलिस ने आरोपी को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में आरोपी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। बाद में आरोपी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।