कूड़ा और गंदगी फैलाने पर आठ व्यापारियों के कटे चालान
अल्मोड़ा नगर निगम ने की माल रोड व बाजार में छापेमारी अल्मोड़ा नगर निगम ने की माल रोड व बाजार में छापेमारी
अल्मोड़ा, संवाददाता। नगर निगम की ओर से शनिवार को दुकानों में छापेमारी की गई। कूड़ा और गंदगी फैलाने पर आठ व्यापारियों का चालान किया। टम्टा धर्मशाला के सामने कूड़ा डालने पर पांच हजार का चालान करने की चेतावनी दी। शनिवार को नगर निगम की ओर से कूड़ा फैंकने व गंदगी के संबंध में माल रोड व बाजार क्षेत्र के दुकानों में छापेमारी की गई। व्यापारियों को साफ-सफाई रखने की सख्त हिदायत की। कहा कि सभी व्यापारी कूड़ेदान में ही कूड़ा डालें। या फिर नगर निगम के कूड़ा वाहन में कूड़े का निस्तारण करें। छापेमारी में आठ दुकानों में कूड़ा और गंदगी होने पर व्यापारियों का चालान किया और 19 सौ रूपये वसूले। साथ ही टम्टा धर्मशाला के सामने कूड़ा नहीं डालने को भी कहा। कहा कि धर्मशाला के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। अगर कोई व्यक्ति धर्मशाला के सामने कूड़ा डालता है तो उससे पांच हजार का अर्थदंड वसूला जाएगा। यहां मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, रमेश तिवारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।