Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora Medical College MRI Costs Rise After Cabinet Meeting Other Tests Cheaper

मेडिकल कॉलेज में साढ़े तीन सौ रुपये महंगी होगी एमआरआई

कैबिनेट बैठक में इलाज की दरों को एक समान करने का हुआ था निर्णय कैबिनेट बैठक में इलाज की दरों को एक समान करने का हुआ था निर्णय

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 14 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

अल्मोड़ा, संवाददाता। कैबिनेट बैठक में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दरों को समान करने का निर्णय लिए जाने के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को एमआरआई जांच के लिए साढ़े तीन सौ रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे। हालांकि अन्य जांचों के सस्ता होने से मरीजों को जरूर राहत मिलेगी। बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दरों में एकरूपता लाने के लिए जरूरी बदलाव को मंजूरी दी गई है। इससे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में ओपीडी के पर्चे, एक्सरे, सीटी स्कैन आदि की दरें कम होने वाली हैं, लेकिन इस बदलाव के बाद अस्पताल की एमआरआई जांच के लिए लोगों को अधिक रुपये चुकाने पड़ेंगे। मेडिकल कॉलेज के मुताबिक अभी बेस अस्पताल में एमआरआई जांच के लिए 25 सौ रुपये लिए जाते हैं, लेकिन कैबिनेट में हुए फैसले में इसकी नई दर 2848 रुपये निर्धारित की गई है। जांच महंगी होने से का असर पहाड़ के मरीजों की जेब पर पड़ेगा। हालांकि इन नई दरों का आदेश फिलहाल मेडिकल कॉलेज के पास नहीं पहुंचा है। अभी पुरानी दरों पर ही मेडिकल कॉलेज में जांच, पर्ची कटाने आदि का शुल्क लिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के मुताबिक आदेश आने के बाद ही नई दरें लागू की जाएंगी।

मरीजों की 20 रुपये की कटेगी पर्ची

कैबिनेट बैठक में ओपीडी में पर्ची कटाने का शुल्क 20 रुपये निर्धारित किया गया है। अब तक मेडिकल कॉलेज में 28 रुपये में पर्ची कटती थी। अब नई दर के तहत अस्पताल में मरीजों को पर्ची के लिए आठ रुपये कम चुकाने पड़ेंगे। वहीं, प्रस्तावित दर में जनरल वार्ड में भर्ती होने के लिए मरीजों को अब 25 रुपये चुकाने होंगे।

नई दरों में ये हुए हैं अंतर

वर्तमान दर प्रस्तावित दर

पर्ची शुल्क 28 20

एमआरआई 2500 2848

एक्सरे 284 133

सीटी स्कैन प्लेन 2284 1350

कोट

अभी नई दरों को लेकर आदेश नहीं आया है। आदेश आने के बाद ही अस्पताल में नई दरें लागू की जाएंगी। फिलहाल जांच, पर्ची कटाने आदि का शुल्क पुरानी दरों पर ही लिया जा रहा है।

- डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें