बेस अस्पताल के आवासीय परिसर खतरे की जद में आए
अल्मोड़ा में बेस चिकित्सालय परिसर के आवासीय भवन खतरे में हैं। क्रिटिकल केयर यूनिट के विकास के दौरान भूस्खलन हो रहा है, जिससे भवनों के गिरने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा, मुख्य मार्ग को तोड़ने से 200...
अल्मोड़ा। बेस चिकित्सालय परिसर के आवासीय भवन खतरे की जद मैं आ गया हैं। यहां क्रिटिकल केयर यूनिट के स्थल विकास की कटिंग के दौरान हो रहे भूस्खलन के कारण आवासीय भवनों के गिरने का खतरा बना हुवा है। कंपनी ब्रीडकुल इकाई, हल्द्वानी द्वारा बिना किसी वैकल्पिक मार्ग के ब्यवस्था के मुख्य मार्ग को तोड़ दिया गया जो आवास में रहने वाले करीब 200 से ऊपर कर्मचारी और खत्याड़ी ग्राम सभा के लोगों का मुख्य मार्ग था। सभी लोगो को कार्यस्थल से होते हुवे घूम के जाना पड़ता है। भूस्खलन और मुख्य मार्ग तोड़ने की वजह से भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।