अल्मोड़ा में 30 जून को बंद रहेगी बाजार

1 जुलाई से पूरे देश में एक साथ लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में 30 जून को प्रस्तावित भारत बंद को नगर व्यापार मंडल ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। यहां एक होटल में हुई बैठक...

हिन्दुस्तान टीम अल्मोड़ाSun, 25 June 2017 06:18 PM
share Share
Follow Us on

1 जुलाई से पूरे देश में एक साथ लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में 30 जून को प्रस्तावित भारत बंद को नगर व्यापार मंडल ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। यहां एक होटल में हुई बैठक में व्यापारियों ने गहर विचार विमर्श के बाद यह ऐलान किया। बैठक में सभी व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने,उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति देखते हुए यहां व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण में 20 लाख तक के स्लैब में छूट दिए जाने की भी मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में ट्रांसपोर्ट व्यय काफी बढ़ जाता है दुर्गम मार्ग होने के कारण यहां कई बार मजदूरों के सहयोग से माल ढोया जाता है। इससे अप्रत्यक्ष खर्च काफी बढ़ जाता है। वक्ताओं ने कहा कि ब्राडिंग सामान के सापेक्ष नान ब्राडिंग सामान में कम टैक्स लगाए जाने से मानकता भी गिरेगी इसका ध्यान दिया जाना चाहिए। बैठक में कई व्यापारियों ने जीएसटी या नया पंजीकरण कराने पर व्यापारियों से तीन से चार हजार रुपया वसूलने का भी आरोप लगाया और विभाग द्वारा इसका संज्ञान नहीं लेने पर आक्रोश जताया इस मामले में शीघ्र ही वाणिज्य कर अधिकारी से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। बैठक में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, मनीष जोशी, दीप चन्द्र जोशी, शरद अग्रवाल, गिरीराज साह, कमल बिष्ट, दीप लाल साह, वकुल साह, नीरज सिंह चौहान, राजेश पलनी, नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, मनोज सिंह पंवार, कमल कुमार गुप्ता, हरि कृष्ण खत्री, दीपक वर्मा, दिनेश चन्द्र मठपाल, गणेश चन्द्र जोशी, मोहम्मद शाबिर, गोविंद सिंह आदि उपस्थित थे।वैट पंजीकरण से जीएसटी में पंजीकरण के केवल 6 दिन शेषअल्मोड़ा। वैट पंजीकरण से जीएसटी में माईग्रेशन कराने के केवल 6 दिन शेष बचे हैं। आनलाइन अपनाई जाने वाली इस सुविधा का लाभ केवल 30 जून तक ही लिया जा सकता है। इसके बाद वैट पंजीकृत व्यवसाई का जीएसटी में माईग्रेसन का कार्य बंद हो जाएगा और व्यवसाई को सीधे जीएसटी में पूर्ण औपचारिकताओं के साथ आवेदन करना होगा।पूरे देश में 1 जूलाई से जीएसटी लागू होने वाला है, वाणिज्य कर विभाग में करदाता व्यापारी के रूप में पंजीकृत व्यापारियों का इस दौरान जीएसटी में माइग्रेसन का काम किया जा रहा है। अल्मोड़ा जिले में करीब 73 प्रतिशत व्यवसाइयों ने जीएसटी पंजीकरण ले लिया है। छूट चुके 27 प्रतिशत व्यापारियों को इन बचे हुई छह दिनों में जीएसटी माईग्रेशन (पंजीकरण)कराना होगा। रविवार से जीएसटी की बेबसाईट पंजीकरण के लिए खुलनी थी देर सांय तक यह बेबसाइट नहीं खुल पायी। यदि यह बेबसाइट सोमवार को खुलती है तो व्यापारियों के पास जीएसटी में माईग्रेशन के लिए केवल 5 दिन शेष बचे हैं। इसके बाद वैट से जीएसटी माईग्रेशन का कार्य बंद हो जाएगा और व्यापारी को सीधे जीएसटी में पंजीकरण के लिए पूर्ण औपचारिकताओं के साथ आवेदन करना होगा। अधिकारी बोलेविभाग व्यापारियों की पूरी मदद कर रहा है। कार्यालय में मौजूद हेल्प डेस्क उनकी पूरी मद्द करेगी, लेकिन एक जुलाई से वेट से जीएसटी में माईग्रेशन का कार्य नहीं होगा। तब केवल जीएसटी में पंजीकरण ही हो सकते हैं, पूरी प्रोसेस आनलाइन है व्यापारी आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं।कमल किशोर जोशी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग अल्मोड़ा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें