Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाAll-Party Struggle Committee Protests Against DDA in Gandhi Park

डीडीए के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में डीडीए के खिलाफ धरना दिया। समिति ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर डीडीए जल्द समाप्त नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 8 Oct 2024 08:12 PM
share Share

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में डीडीए के विरोध में धरना दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। जल्द समाप्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में साप्ताहिक धरना दिया। सरकार के जमकर नारेबाजी की। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। यह किसी भी तरह से यहां की भौगोलिक स्थिति के अनुकूल नहीं है। डीडीए के कारण लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। सदस्यों ने जल्द से जल्द डीडीए समाप्त करने की मांग की। कहा कि जल्द डीडीए के नहीं हटने पर वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, प्रताप सिंह सत्याल, भारत रत्न पांडेय, रॉबिन मनोज भंडारी, प्रतेश पांडे, नवीन जोशी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें