पूर्व सैनिकों ने की हर घर में वाटर मीटर लगाने की मांग
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में मरचूला बस हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों ने वाटर मीटर लगाने, लावारिश जानवरों से निजात और सिटी बस चलाने की...
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की गुरुवार को मासिक बैठक हुई। बैठक में मरचूला बस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया। साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। गुरुवार को नंदा देवी में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने हर घर में वाटर मीटर लगाने और उसी आधार पर बिल देने, लावारिश जानवरों, बंदरों और कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने, धारानौला से विकास भवन तक सिटी बस चलाने आदि की मांग की। यहां अध्यक्ष केशव दत्त पांडेय, सचिव सुरेंद्र लाल टम्टा, सरंक्षक पीजी गोस्वामी, मोहन चंद्र उप्रेती, हरीश सिंह, विनोद गिरी, सुरेंद्र लाल, नरेंद्र कुमार वर्मा, त्रिलोक सिंह, महेंद्र सिंह मनराल, आनंद सिंह, दान सिंह, सुरेश सिंह असवाल, प्रकाश सिंह बोरा, रघुवीर सिहं सांगा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।