Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाAir Pollution Solution Model Wins First Prize at Dwarahat College Competition
एयर पॉल्यूशन सॉल्यूशन मॉडल रहा प्रथम
द्वाराहाट में पंडित मदन मोहन उपाध्याय डिग्री कॉलेज में शनिवार को भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। डॉ. सुमन गढ़िया और डॉ. भगवती प्रसाद के निर्देशन में कंचना कपिल ग्रुप...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 31 Aug 2024 10:53 PM
Share
द्वाराहाट। पंडित मदन मोहन उपाध्याय डिग्री कॉलेज में शनिवार को भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से वर्किंग मॉडल कम्पटीशन हुआ। विभाग की डॉ. सुमन गढ़िया, डॉ. भगवती प्रसाद के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने बताया कि कंचना कपिल ग्रुप की पायल बिष्ट प्रथम के एयर पॉल्यूशन सॉल्यूशन मॉडल को प्रथम स्थान मिला। कार्यक्रम में डॉ.महेंद्र सिंह, डॉ. विपिन सुयाल, डॉ. देव अधिकारी, डॉ. प्रकाश चंद्र, डॉ. शर्मिष्ठा, डॉ. रेनू निर्णायक की भूमिका में रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।