पुरानी पेंशन योजना का मिले लाभ
अल्मोड़ा में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स शाखा अल्मोड़ा की बैठक यहां लोअर माल रोड स्थित शक्ति सदन में हुई। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने 4,800 रुपये...
अल्मोड़ा में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स शाखा अल्मोड़ा की बैठक यहां लोअर माल रोड स्थित शक्ति सदन में हुई। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने 4,800 रुपये ग्रेड पे लागू न किए जाने पर रोष जताया। सदस्यों ने राजकीय निर्माण कार्यों में राजनीतिक हस्तक्षेप के साथ साथ कर्मचारियों और अधिकारियों के उत्पीड़न पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही श्रीनगर शाखा में छात्रसंघ की ओर से लोनिवि के अभियंताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार की भी कड़ी आलोचना की। कहा कि वर्ष 2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के लिए महासंघ के माध्यम से प्रयास किए जाएंगे। बैठक में निर्माण खंड के खंड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, भावना पंत, पायल जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।