Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाABVP Demands Action on Faculty Negligence and Improvement of Exam Results at SSJ Almora

रिजल्ट सुधारने, लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा के एसएसजे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी, लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई और अंकपत्रों की उपलब्धता की मांग की। छात्रों ने बताया कि कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 19 Sep 2024 08:16 AM
share Share

अल्मोड़ा। एसएसजे में बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कुलपति से परीक्षा परिणामों को सुधारने, लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की। कुलपति से मिले छात्रों ने कहा कि परीक्षा परिणामों में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसएसजे परिसर में कई विषयों के शिक्षक कक्षाओं में पढ़ाने के लिए नहीं आ रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को उनके अंकपत्र अब तक नहीं मिल पाए हैं। कार्यकर्ताओं ने परीक्षा परिणामों में सुधार लाने, कक्षाओं में नहीं आने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने और कार्रवाई करने, विवि का दीक्षांत समारोह जल्द आयोजित करने, पीएचडी के छात्रों की आरसीडी, सिमकनी मैदान के सुधारीकरण, जल्द अंकपत्र उपलब्ध कराने आदि की मांग की। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक राहुल कुमार, भारतेन्दु काण्डपाल, करिश्मा तिवारी, राहुल कनवाल, रितिक नेगी, कार्तिक जोशी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख