कोविड नियमों के उल्लंघन पर 69 लोगों के चालान
जिलेभर में कोरोना संक्रणम से बचाव को लेकर पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। बुधवार को सोमेश्वर थानाध्यक्ष ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन लखनाड़ी और...
जिलेभर में कोरोना संक्रणम से बचाव को लेकर पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। बुधवार को सोमेश्वर थानाध्यक्ष ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन लखनाड़ी और चनोली का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोविड-19 की नई गाइडलाइन के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा रैत गांव में ग्रामीणों तथा कामकाजी महिलाओं को नियमों की जानकारी देते हुए मास्क का प्रयोग करने तथा समय-समय पर हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क का सदैव प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही समय-समय पर हाथों को साबुन से धोने की अपील की। वहीं पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन पर 69 लोगों के चालान कर 69 हजार का जुर्माना वसूला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।