Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora News60-Year-Old Woman Assaulted Accused Sentenced to 3 Years in Jail and Fined

महिला से मारपीट व छेड़छाड़ पर एक साल की सजा

भिकियासैंण की न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी दादर ने 60 साल की महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को 3 धाराओं में एक-एक साल सश्रम कारावास और 21 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। आरोपी ने बुजुर्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 9 Jan 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on

भिकियासैंण। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भिकियासैंण शालिनी दादर ने 60 साल की महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी को तीन धाराओं में एक-एक साल सश्रम कारावास और 21 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड नहीं चुकाने पर एक माह अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मामला 22 जून 2023 का है। 25-30 साल से मायके में रह रही बुजुर्ग महिला ने कुणीधार निवासी जगदीश चंद्र पर शराब पीकर घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। साथ ही अभियुक्त से जान का खतरा भी बताया था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 323, 554, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के आरोप पत्र दाखिल करने के बाद न्यायालय में सुनवाई हुई। न्यायाधीश शालिनी दादर ने अभियुक्त को धारा 323, 354 आर 506 में दोषी पाया है। तीनों में एक-एक साल सश्रम कारावास और 21 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियुक्त को धारा 504 के तहत दोषमुक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें