हल्द्वानी और दून से लौटे 302 लोग होम क्वारंटाइन भेजे
अल्मोड़ा एचएम में पांच डॉक्टरों की टीम ने किया बाहर से लौटे लोगों को स्वास्थ्य...
अल्मोड़ा में पिछले दो दिनों में 302 लोग देहरादून और हल्द्वानी से लौट चुके हैं। जिनका अल्मोड़ा एचएम में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम क्वारंटाइन को घर भेज दिया है। एचएम में बाहर से लौटे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण को जिला प्रशासन की ओर से डॉक्टरों की पांच टीम तैनात की गई है। जो लगातार बाहर से आ रहे लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।
अल्मोड़ा में बीते रविवार की शाम हल्द्वानी से एक बस में 24 अल्मोड़ा पहुंचे। जबकि दूसरी सोमवार को देहरादून से 11 बसों में 278 लोग जिले में लौट चुके हैं। इस सभी प्रवासियों को लोधिया चौकी से होटल मैनेजमेंट ( एचएम) में भेजा गया।जहां प्रशासन की ओर से तैनात की गई पांच डॉक्टरों की टीम ने सभी का एक-एक कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में सभी के स्वस्थ्य पाये जाने के बाद सभी को होम क्वारंटाइन भेज दिया है। बाहर से लौटे हुये प्रवासियों को होम क्वारंटाइन में रहने की भी सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन की टीम दिनभर जुटी रही। इसके अलावा सोमवार को अल्मोड़ा होते हुये बागेश्वर के 24 और पिथौरागढ़ जिले को 200 लोग भी भेजे गये। इधर विभागीय अधिकारी तहसील क्षेत्रों को भेजे गये प्रवासियों को डाटा तैयार करने में जुटे हुये हैं।
जिले में पिछले दो दिनों में हल्द्वानी और देहरादून से 12 बसों में 302 लोग पहुंचे हैं। जिन्हें एचएम में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम क्वारंटाइन भेज दिया है।
एसके उपाध्याय, नोडल अधिकारी अल्मोड़ा।
घर जाने को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रवासी मजदूर
अल्मोड़ा। इन दिनों जहां एक ओर सरकार की ओर से राज्यों व जिलों में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजने की कवायद जारी है। वहीं अभी कई ऐसे मजदूर प्रवासी के तौर पर जहां तहां फंसे हैं। वहीं कुछ राज्यों की सरकार द्वारा अपने राज्यों के मजदूरों को वापस बुला लिया गया है वहीं अब भी कई ऐसे मजदूर हैं जिनके विषय में वहां की राज्य सरकारों ने उन्हें वापस लेने का कोई निर्णय नहीं लिया है। सोमवार को कल्क्ट्रेट में काफी लंबे समय से अल्मोड़ा में फंसे 200 से अधिक बिहारी व नेपाली मजदूर पहुंच गए। इस वजह से कलक्ट्रेट में काफी भीड़ लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।