अल्मोड़ा में कोरोना के 3 नये मरीज़ आंकड़ा 200 पार
जिले में एक बार फिर 3 नए मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई। शनिवार देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में 3 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि की गई है। तीन नए मरीज़ों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का...
जिले में एक बार फिर 3 नए मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई। शनिवार देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में 3 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि की गई है।
तीन नए मरीज़ों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 200 से पार पहुँच गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 201 पहुच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से 179 मरीज़ सही होकर घर जा चुके है। अब जिले में केवल 19 कोरोना केस एक्टिव है। जबकि 260 सैम्पल की रिपोर्ट का इंतज़ार है। शनिवार को जिन 3 नए मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई उनमे दो पुरूष व एक महिला शामिल है। जिनको अल्मोड़ा में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।