Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ा15 New Buses Added to Oldest Ranikhet Roadways Depot for Better Public Transport

रानीखेत डिपो में शामिल हुई 15 नई बसें

रानीखेत रोडवेज डिपो में 15 नई बसें शामिल की गई हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने नई बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 30 Oct 2024 06:00 PM
share Share

जिले के सबसे पुराने रानीखेत रोडवेज डिपो के बेड़े में अब 15 नई बसें शामिल हो गई हैं। लंबे समय से नई बसों की मांग प्रमुखता से उठ रही थी। नई बसों के आने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। बुधवार को विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने नई बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि वह निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं। कर्मचारी संगठनों ने उन्हें कई बार नई बसों के लिए आग्रह किया था। मुख्यमंत्री के सम्मुख भी उन्होंने इस मांग को उठाया था। उन्होंने कहा कि रोडवेज कार्यशाला के लिए भी धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके लिए शीघ्र निविदाएं लग जाएंगी। डिपो के भवन के जीर्णोद्धार की कवायद भी चल रही है। इससे पूर्व कर्मचारी संगठन के लोगों ने विधायक का स्वागत किया। बता दें कि रानीखेत का रोडवेज डिपो जिले का सबसे पुराना डिपो है। कभी यहां 60 से अधिक बसों का संचालन होता था, लेकिन वर्तमान में 25 बसें ही रह गई थी। इस दौरान उमेश पंत, रोहित शर्मा, नीरज तिवारी, रामेश्वर गोयल, प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, हर्षवर्धन पंत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें