Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Almora bus accident FIR filed against driver conductor and bus owner

अल्मोड़ा बस एक्सीडेंट; ड्राइवर, कंडक्टर और बस मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई है। हादसे में शामिल बस के ड्राइवर, कंडक्टर और गाड़ी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, अल्मोड़ाTue, 5 Nov 2024 04:44 PM
share Share

बीते दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई थी। इसमें 36 यात्रियों की जाने चलें गई थीं। कई लोग घायल थे। अब उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लेते हुए बस ड्राइवर, कंडक्टर और गाड़ी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी ने बताया कि एफआईआर में तीनों के नाम नहीं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने के दौरान उन्हें नहीं मालुम था कि बस ड्राइवर दिनेश सिंह की मौत हो गई है। इसलिए अब कंडक्टर और गाड़ी मालिक के खिलाफ ही जांच चल रही है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुई एफआईआर

इन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए धारा 281, लापरवाही से मौत हो जाने के लिए धारा 106(1) और आपराधिक साजिश के लिए धारा 61 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना वाले दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों और मृतकों के परिजनों से मिले। उन्होंने मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच कराने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल के सहायक क्षेत्री यातायात अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

तीन साल की बच्ची का ध्यान रखेगी सरकार

सीएम धामी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में एक तीन साल की बच्ची बच गई है, लेकिन उसके माता-पिता की जान चली गई है। इसे सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उसे आगे बढ़ने और अपने माता-पिता के साथ साझा किए गए सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक देखभाल और शिक्षा मिले। घटना के बाद से पूरे देश में मायूसी का माहौल था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें