Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़7 daughters of uttarakhand part of womens premier league know who is in which team

बेटियों ने किया उत्तराखंड का नाम रौशन, WPL में 7 ने बनाई जगह; जानें कौन किस टीम का हिस्सा

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में अब उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। बीसीसीआई की वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के इस सीजन में उत्तराखंड की सात महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादून। ठाकुर सिंह नेगीSun, 23 Feb 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
बेटियों ने किया उत्तराखंड का नाम रौशन, WPL में 7 ने बनाई जगह; जानें कौन किस टीम का हिस्सा

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में अब उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। बीसीसीआई की वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के इस सीजन में उत्तराखंड की सात महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। इसमें एकता बिष्ट, राघवी, नंदिनी कश्यप और स्नेह राणा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। जबकि, दो खिलाड़ी विभिन्न टीमों के लिए नेट बॉलर के रूप में चुनी गईं हैं।

इस लीग में उत्तराखंड की सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी रॉयल चैंलेंजर बेंगलुरु का हिस्सा हैं। एकता बिष्ट, राघवी बिष्ट और प्रेमा रावत आरसीबी की अहम खिलाड़ी हैं। बागेश्वर की प्रेमा रावत को आरसीबी ने 1.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। एकता को 60 और नंदिनी को 10 लाख रुपये में इस टीम में जगह मिली है। स्नेह राणा को भी आरसीबी ने हाल ही में 30 लाख रुपये में अपनी टीम में जगह दी है। नंदिनी कश्यप दिल्ली टीम की अहम खिलाड़ी हैं। दिल्ली ने नंदिनी को 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। उत्तराखंड की ही गुंजन भंडारी गुजरात जायंट्स और अमीशा बैखंडी मुंबई इंडियन के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़ी हैं।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान दिलाने में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की उत्तराखंड प्रीमियर लीग और उत्तराखंड वूमेंस प्रीमियर लीग भी अच्छी पहल साबित हो रही है। उत्तराखंड डब्ल्यूपीएल में मसूरी थंडर्स टीम को जीत दिलाने वाली प्रेमा को ऑक्शन में चुना गया था।

नंदिनी और राघवी टीम इंडिया का भी हिस्सा

दून की नंदिनी और राघवी बिष्ट को हाल ही में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह मिली थी। दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुकी हैं। दोनों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण गत 15 दिसंबर को वेस्टइंडीज के साथ हुई सीरीज से हुआ था। उत्तराखंड वूमेंस प्रीमियर लीग में भी राघवी और नंदिनी का प्रदर्शन शानदार रहा था।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा, 'इस बार डब्ल्यूपीएल में उत्तराखंड की सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का चयन हुआ है, यह हर्ष की बात है। सीएयू की ओर से खिलाड़ियों को बेहतर मंच दिया जा रहा है, इसके परिणाम सामने भी आ रहे हैं। आगे भी उत्तराखंड के खिलाड़ी अच्छा करेंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें