Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Zahid used to cross all limits cruelty with RPF jawans from butcher he became liquor smuggler

आरपीएफ जवानों के साथ क्रूरता की हदें पार कर देता था जाहिद, कसाई से बन गया था शराब तस्कर

  • आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जाहिद उर्फ सोनू का एनकाउंटर जरूर हो गया है, लेकिन उसकी क्रूरता की हदें ऐसी थीं, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 25 Sep 2024 04:21 PM
share Share

आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जाहिद उर्फ सोनू का एनकाउंटर जरूर हो गया है, लेकिन उसकी क्रूरता की हदें ऐसी थीं, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। जाहिद की क्ररता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 20 अगस्त की रात वह ट्रेन में बेहोश आरपीएफ जवान जावेद खान को बेल्ट से बुरी तरह पीटता रहा। सोमवार रात पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया। जाहिद पर बिहार के कई थानों में उसके खिलाफ मारपीट, लूटपाट और शराब तस्करी के केस दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक आरपीएफ जवानों की हत्या में जाहिद उर्फ सोनू मुख्य आरोपी था। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह बेहद क्रूर स्वभाव का था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जाहिद ने ही 20 अगस्त की रात दोनों आरपीएफ जवानों को सबसे अधिक पीटा था। आलम यह था कि आरपीएफ जवान जावेद खान बेहोश हो गए। इसके बाद भी वह उन्हें बेल्ट से पीटता रहा। बाद में उसने दोनों जवानों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

 पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ चार मामले हैं। मार्च में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फुलवरिया शरीफ (पटना) के निखिल कुमार और उसके परिजनों को बुरी तरह पीटा था। इसमें उसे जेल हुई थी। वर्ष 2020 में वह शराब तस्करी में जेल गया था। मामला दानापुर जीआरपी में दर्ज है। कसाई से बन गया था शराब तस्कर फुलवरिया शरीफ (पटना) में मंसूरवाली पेढ़िया बाजार निवासी जाहिद उर्फ सोनू कसाई था। पैसे कमाने की लालच में उसने शराब तस्करी शुरू कर दी। इस धंधे में आने के बाद वह बेखौफ हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें