Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth from purvanchal go to para special forces selection from among the candidates from agniveer recruitment

पूर्वांचल से पैरा स्‍पेशल फोर्सेज में जाएंगे युवा, अग्निवीर भर्ती से निकले अभ्यर्थियों में से होगा चयन

  • वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि बीते चार से 21 अगस्त तक आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली से बनारस, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, संत रविदासनगर, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर के 600 से अधिक अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वाराणसी। अमित वर्माSun, 22 Sep 2024 06:02 AM
share Share

अग्निवीर भर्ती रैली के बाद चयनित अभ्यर्थियों में से अब सेना पैरा स्पेशल फोर्सेज के लिए भी युवाओं का चयन करेगी। आगरा से सेना के अधिकारियों की विशेष टीम वाराणसी स्थित सेना भर्ती कार्यालय पहुंचेगी। विशेष चयन प्रक्रिया के बाद 60 से 70 लड़कों का चयन करेगी।

वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि बीते चार से 21 अगस्त तक आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली से बनारस, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, संत रविदासनगर, गाजीपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर के 600 से अधिक अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। ये अभ्यर्थी अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए चुने गये हैं। इन चयनित अभ्यर्थियों में से ही रैंकिंग के आधार पर 125 युवाओं को बुलाया जाएगा। आगरा से आने वाली विशेष टीम इन जवानों का स्पेशल टेस्ट लेगी। इनमें से उनके मानकों पर खरा उतरने वाले युवा पैरा स्पेशल फोर्सेज के लिए चुने जाएंगे।

बेंगलुरु में होगी ट्रेनिंग

पैरा स्पेशल फोर्सेज के लिए चुने गये युवाओं की ट्रेनिंग बेंगलुरु में कराई जाएगी। इनकी ट्रेनिंग का स्तर अग्निवीरों की ट्रेनिंग से उच्च रहती है।

खाली पद पर नए लड़के लिए जाएंगे

वाराणसी समेत 12 जिलों से चयनित 600 से अधिक अभ्यर्थियों में से ही पैरा स्पेशल फोर्स के चयन के बाद फिर से मेरिट में नीचे के बच्चों को सेना में आने का अवसर मिलेगा। मसलन 600 में से 70 पैरा स्पेशल फोर्सेज के लिए चुने जाते हैं तो संख्या 530 हो जाएगी। शेष 70 के लिए मेरिट लिस्ट में नीचे के युवाओं को अग्निवीर पद के लिए बुलाया जाएगा। इससे नये लड़कों को मौका मिलेगा।

पाकिस्तान में इसी फोर्स ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक

साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के ऑपरेशन को अंजाम देने पैरा स्पेशल फोर्सेज गई थी। उरी हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों और उनके ठिकानों का सफाया किया गया था।

बेहतर हैं अग्निवीर के जवान

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद अग्निवीर में आ रहे लड़के तकनीकी और बुद्धिमत्ता में बेहतर हैं। जहां पर इनकी तैनाती है, वहां से भी अच्छा फीडबैक मिल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें