आधी रात को अचानक नींद से जागा छोटा भाई, साथ सोए भाई को चाकू से गोद कर मार डाला
- रात 12 बजे बिस्तर पर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ। आरोप है कि छोटे भाई ने घर में रखे चाकू से संदीप पर हमला कर दिया। संदीप लहूलुहान हो गया। शोर से परिजनों की नींद टूट गई। संदीप को बिस्तर पर खून से लथपथ देख उसे फौरन इलाज के लिए परतावल सीएचसी ले गए।

Brother Killed Brother: यूपी के महाराजगंज में बेड पर साथ सोया भाई आधी रात को अचानक नींद से जागा और मंझले भाई पर चाकू से हमला कर दिया। परिवार के लोग घायल युवक को लेकर तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गोरखपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है।
घटना महाराजगंज के नगर पंचायत परतावल के महंत अवेद्यनगर वार्ड की है। मृतक संदीप मद्धेशिया (उम्र 22 वर्ष) तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह फुटवियर का कारोबार करता था। आरोपित छोटे भाई किशन के साथ घर में एक ही बिस्तर पर सोता था। तीनों भाइयों में अभी किसी की शादी नहीं हुई थी। परिजनों के अनुसार बीती रात 12 बजे बिस्तर पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ।
आरोप है कि छोटे भाई ने घर में रखे चाकू से संदीप पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर से परिजनों की नींद टूट गई। संदीप को बिस्तर पर खून से लथपथ देख उसे फौरन इलाज के लिए परतावल सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सदमे में है हमला करने वाला भाई
हमला करने वाले छोटे भाई के बारे बताया जा रहा है वह घटना के बाद सदमे में आकर बीमार हो गया है। परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराए हैं। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सीएचसी पहुंच घटना की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दिया।
क्या बोली पुलिस
महाराजगंज श्यामदेउरवा थाने के प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को गोरखपुर पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। प्रकरण में अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।