Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young woman going to market with her father and sister was shot dead by lunatic 10 days before her wedding

पिता और बहन के साथ बाजार जा रही युवती को मारी गोली, शादी से 10 दिन पहले सिरफिरे ने कर दी हत्या

  • बिजनौर में एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के दौरान युवती पिता और बहन के साथ बाजार जा रही थी। तभी युवक ने गोली मारकर युवती को मौत के घाट उतार दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कोतवाली देहात। (बिजनौर)Sun, 20 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
पिता और बहन के साथ बाजार जा रही युवती को मारी गोली, शादी से 10 दिन पहले सिरफिरे ने कर दी हत्या

यूपी के बिजनौर में एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के दौरान युवती पिता और बहन के साथ बाजार जा रही थी। तभी युवक ने गोली मारकर युवती को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी युवक ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि युवती का रिश्ता कहीं अन्य जगह तय होने से सिरफिरा युवक नाराज था। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गांव करौदा चौधर निवासी वेद प्रकाश शर्मा अधिवक्ता हैं और परिवार के साथ गांव में ही रहते है। उनकी बड़ी बेटी भावना उर्फ नीशू की बारात 1 मई को आनी थी। रविवार सुबह 10 बजे वेदप्रकाश अपनी पुत्री भावना उर्फ नीशू(25 वर्ष) और छोटी बेटी आकांक्षा के साथ मोटरसाइकिल से नगीना सामान खरीदने जा रहे थे। आरोप है कि ग्राम हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास पहले से ही घात लगाए बैठे युवक शिवांक त्यागी पुत्र सुनील त्यागी निवासी ग्राम करौंदा चौधर ने भावना को गोली मार दी और फरार हो गया। पिता वेद प्रकाश घायल अवस्था में भावना को कंधे पर डालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खुद ही थाने पहुंचा आरोपी युवक

आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। पुलिस के अनुसार शिवांक और भावना एक साथ ही पढ़े थे, अब भावना की शादी तय होने से शिवांक नाराज था। इसी के चलते शिवांक ने घटना को अंजाम दिया है ।

बिजनौर एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया, निशु व युवक शिवांक एक साथ ही पढ़ते थे, दोनों में गहरी मित्रता थी। शिवांक निशु की शादी कहीं अन्य जगह तय होने से नाराज था, इसी कारण उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें