Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man who went to see fish went missing girl from village also went missing blood soaked slippers were found field

पोखर पर मछली देखने गया युवक गायब, गांव की युवती भी लापता, खेत में दोनों की मिली खून से सनी चप्पल

  • यूपी के गोरखपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही गांव के युवक और युवती अचानक से लापता हो गए। खोजबीन के दौरान खेत में दोनों की खून से सनी चप्पलें बरामद हुईं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोरखपुर, (खोराबार)Fri, 13 Sep 2024 01:51 PM
share Share

गोरखपुर के खोराबार इलाके के सनहा गांव से शुक्रवार की भोर में युवक और युवती रहस्यमय हाल में लापता हो गए। युवक के घर के पीछे खेत में दोनों की खून से सनी चप्पल मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं युवती के परिवारीजन घर में ताला बंद कर फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेतों में कांबिंग कराई और नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश कराई लेकिन दोनों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने युवती के भाई के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सनहा गांव निवासी बेचू निषाद का बेटे आजाद निषाद मछली पालन का काम करता है। वह अपने घर से कोई पांच सौ मीटर की दूरी पर एक पोखरा 20 हजार रुपये वार्षिक किराए पर लिया है। रोजाना भोर में चार बजे पोखरे पर मछली की रखवाली करने जाता है। परिवारीजनों के मुताबिक शुक्रवार की भोर में वह पोखरे पर जाने के लिए निकला लेकिन जब दस बजे तक घर नहीं लौटा तो परिवारीजनों को चिंता हुई। उन्होंने तलाश शुरू कर दी। इस बीच गांव की कुछ महिलाएं उसके घर के पीछे स्थित खेत की तरफ घास काटने गई थी। खेत में दो जोड़ी चप्पल देखकर महिलाओं ने शोर मचाया। एक लेडिज और एक जेंट्स चप्पल आस-पास पड़ा था। 

लेडिज चप्पल पर खून भी लगा था। आजाद के घरवाले चप्पल मिलने की सूचना पर पहुंचे और आजाद का चप्पल बताते हुए रोने लगे। वे हत्या की आशंका जताने लगे। वहीं लेडिज चप्पल गांव की युवती की बताई जा रही। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कैंट अंशिका वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। मौका-ए वारदात का निरीक्षण करने के बाद फोरेंसिक और डॉग स्कवायड टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने दोनों चप्पल और उस पर लगे खून के सैंपल लिए। वहीं कुत्ता चप्पल के पास से पांच मीटर की दूरी पर नदी के किनारे तक गया और वापस आ गया। यह देखकर आशंका जताई जाने लगी कि हत्या कर राप्ती नदी में शव फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आस-पास के इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी। वहीं जिस लड़की का चप्पल होने की बात सामने आई पुलिस उसके घर पहुंची तो उसका पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया था। लिहाजा यह पता नहीं चल पाया कि युवती भी लापता है या फिर वह परिवारीजनों के साथ है।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि युवक और युवती के लापता होने की सूचना मिली। युवक के घर के पीछे खेत में उनका चप्पल मिला। चप्पल के पास खून भी गिरा हुआ था। युवक के घरवाले हत्या की आशंका जता रहे हैं जबकि युवती के घरवाले अभी मिले नहीं है वह घर से भाग गए हैं। लड़की गायब है या नहीं यह घरवालों से बातचीत के आधार पर ही पता चलेगा फिलहाल दोनों को लापता मानकर तलाश की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें