Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man hanged himself after posting our incomplete story on facebook accusations against girlfriend s family

'हमारी अधूरी कहानी...' फेसबुक पोस्‍ट कर युवक ने खुद को लगा ली फांसी; प्रेमिका के घरवालों पर आरोप

  • फेसबुक पर 'हमारी अधूरी कहानी' शीर्षक से की गई पोस्‍ट में आत्‍महत्‍या करने से पहले सुधीर कुमार ने प्रेमिका के साथ अपनी तस्‍वीरें और मैरिज का सर्टिफिकेट साझा किया है। उसने गांव के बाहर एक पेड़ से लटककर आत्‍महत्‍या कर ली। सुधीर कुमार, बीएससी फाइनल वर्ष का छात्र था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
'हमारी अधूरी कहानी...' फेसबुक पोस्‍ट कर युवक ने खुद को लगा ली फांसी; प्रेमिका के घरवालों पर आरोप

Suicide in Barabanki: यूपी के बाराबंकी में एक युवक ने फेसबुक पर 'हमारी अधूरी कहानी' शीर्षक से पोस्‍ट और अपनी प्रेमिका के साथ की तस्‍वीरें डालने के बाद खुद को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। आत्‍महत्‍या से पहले उसने दो पन्‍नों का सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी प्रेमिका के घरवालों और जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र के खोर एत्‍मादपुर गांव की है। गांव के पास ही युवक का आम के पेड़ से लटकता शव मिला।

मिली जानकारी के अनुसार खोर एत्‍मादपुर गांव के 21 वर्षीय सुधीर कुमार पिछले चार साल से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। लेकिन लड़की के परिवार वालों को उनकी शादी मंजूर नहीं थी। आरोप है कि लड़की के परिवारवाले सुधीर कुमार पर मानसिक दबाव बना रहे थे। बार-बार अनुरोध के बावजूद वे लड़की की विदाई करने को तैयार नहीं हो रहे थे।

फेसबुक पर 'हमारी अधूरी कहानी' शीर्षक से की गई पोस्‍ट में आत्‍महत्‍या करने से पहले सुधीर कुमार ने प्रेमिका के साथ अपनी तस्‍वीरें और मैरिज का सर्टिफिकेट साझा किया है। इसके बाद उसने गांव के बाहर एक पेड़ से लटककर आत्‍महत्‍या कर ली। सुधीर कुमार, बीएससी फाइनल वर्ष का छात्र था। उसने फेसबुक‍ पर लिखा कि वह चार साल से रिलेशनशिप में था।

छह महीने पहले दोनों ने शादी कर ली थी। उसने आरोप लगाया कि लड़की के घरवाले इस रिश्‍ते के खिलाफ थे और उसे परेशान कर रहे थे। बदोसराय पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिवार ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें