Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man forcibly entering gorakhnath temple caught clashed with security personnel police busy in checking records

गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुस रहा युवक पकड़ा गया, सुरक्षाकर्मियों से भिड़ा; रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

  • गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा एक युवक पकड़ा गया है। बाइक सवार युवक को सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो वह उनसे भिड़ गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। युवक से पूछताछ करने के साथ ही उसका रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। हिन्‍दुस्‍तानTue, 19 Nov 2024 05:55 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के निकास द्वार से अंदर घुसने का प्रयास कर रहे बाइक सवार एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर वह सुरक्षाकर्मियों से ही भिड़ गया और दुर्व्यवहार करने लगा। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर गोरखनाथ थाने लाई। बाद में पता चला कि वह अपनी चचेरी बहन की शादी में आया था। उसने बहुत अधिक शराब पी रखी थी। उसका बैकग्रांउड चेक करने के साथ ही पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके साथ ही उसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

पुलिस के अनुसार युवक की पहचान शाहपुर के रामजानकी नगर निवासी धर्मेश कुमार (32) पुत्र के रूप में हुई। सोमवार को उसकी चचेरी बहन की शादी का कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर परिसर के अंदर हो रहा था। शाम सात बजे के करीब शादी कार्यक्रम में जाने के बाद वह गोरखनाथ मंदिर के एग्जिट गेट से वह बाइक लेकर घुसने का प्रयास कर रहा था। वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उसे पूछताछ के लिए रोका तो वह नाराज होकर उनसे दुर्व्यवहार करने लगा। युवक के जबरदस्ती करने पर सुरक्षाकर्मियों ने गोरखनाथ थाने को सूचना दी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसका खास ख्याल रखा जाता है। युवक ने शराब पी रखी थी, वह ठीक से गाड़ी भी नहीं चला पा रहा था। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि युवक के पते की तस्दीक करने के साथ ही उसका रिकार्ड चेक कराया जा रहा है। युवक का चालान कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें