यूपी में युवक ने बाइक को बना दिया 'कार', एक नहीं, दो नहीं, आठ लोग हुए सवार, VIDEO वायरल
- शाहजहांपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आया। वीडियो में एक युवक ने अपनी बाइक को कार बना डाला। दो सीट वाली इस बाइक पर एक नहीं, दो नहीं पूरा परिवार ही सवार था।
यूपी सरकार और ट्रैफिक पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। छोटे शहरों में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं। कभी बिना हेलमेट के बाइक लेकर लोग निकल पड़ते हैं तो कहीं एक बाइक पर दो लोगों की जगह चार-चार लोग सवार हो जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आम आदमी ही नहीं पुलिस भी हैरान रह गई। वीडियो में एक युवक ने अपनी बाइक को कार बना डाला। दो सीट वाली इस बाइक पर एक नहीं, दो नहीं पूरा परिवार ही सवार था। बाइक की सीट पर बीवी और छह बच्चों को मिलाकर आठ लोग थे। उस पर गजब यह था कि बाइक चालक ने हेलमेट तक नहीं लगा रखा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर के ढाई घाट रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर पत्नी व छह बच्चों को लेकर सफर करते दिखाई दिया। बाइक चालक को अपनी और परिवार के जान की परवाह नहीं थी। न ही बाइक चालक को कानून का भय था। एक बाइक पर पूरा परिवार लिए जा रहे बाइक चालक बिना हेलमेट फर्राटा भरते हुए जा रहा था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात टीएसआई दिनेश पटेल ने रोका।
गिनती की तो बाइक पर एक ही परिवार के पति-पत्नी समेत 8 बच्चे सवार थे। उन्होंने हेलमेट लगाने की हिदायत दी तो चालक व उसके परिवार के लोग मांफी मांगने लगे। इसके बाद हिदायत देकर छोड़ दिया, लेकिन अन्य लोगों को दूसरे वाहन से जाने के लिए कहा। बता दें कि जरा सी चूक कभी भी ऐसे लोगों पर भारी पड़ सकती है। फिर उनके पास पछतावे के अलावा कुछ भी बांकी नहीं बचता है।