Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man converted his bike into car not one not two but eight people ride it VIDEO goes viral In Shahjahanpur

यूपी में युवक ने बाइक को बना दिया 'कार', एक नहीं, दो नहीं, आठ लोग हुए सवार, VIDEO वायरल

  • शाहजहांपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आया। वीडियो में एक युवक ने अपनी बाइक को कार बना डाला। दो सीट वाली इस बाइक पर एक नहीं, दो नहीं पूरा परिवार ही सवार था।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 16 Nov 2024 06:10 PM
share Share

यूपी सरकार और ट्रैफिक पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। छोटे शहरों में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं। कभी बिना हेलमेट के बाइक लेकर लोग निकल पड़ते हैं तो कहीं एक बाइक पर दो लोगों की जगह चार-चार लोग सवार हो जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आम आदमी ही नहीं पुलिस भी हैरान रह गई। वीडियो में एक युवक ने अपनी बाइक को कार बना डाला। दो सीट वाली इस बाइक पर एक नहीं, दो नहीं पूरा परिवार ही सवार था। बाइक की सीट पर बीवी और छह बच्चों को मिलाकर आठ लोग थे। उस पर गजब यह था कि बाइक चालक ने हेलमेट तक नहीं लगा रखा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर के ढाई घाट रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर पत्नी व छह बच्चों को लेकर सफर करते दिखाई दिया। बाइक चालक को अपनी और परिवार के जान की परवाह नहीं थी। न ही बाइक चालक को कानून का भय था। एक बाइक पर पूरा परिवार लिए जा रहे बाइक चालक बिना हेलमेट फर्राटा भरते हुए जा रहा था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात टीएसआई दिनेश पटेल ने रोका।

गिनती की तो बाइक पर एक ही परिवार के पति-पत्नी समेत 8 बच्चे सवार थे। उन्होंने हेलमेट लगाने की हिदायत दी तो चालक व उसके परिवार के लोग मांफी मांगने लगे। इसके बाद हिदायत देकर छोड़ दिया, लेकिन अन्य लोगों को दूसरे वाहन से जाने के लिए कहा। बता दें कि जरा सी चूक कभी भी ऐसे लोगों पर भारी पड़ सकती है। फिर उनके पास पछतावे के अलावा कुछ भी बांकी नहीं बचता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें