Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़you cannot produce a child wife publicly shames husband after he was caught chatting with his lover

'तुम बच्‍चा नहीं पैदा कर सकते', प्रेमी से बतियाते पकड़ाई पत्‍नी ने पति को सरेआम किया शर्मसार

  • 45 दिन बाद ही ससुराल से मायके लौट आई लड़की ने अपने घरवालों से बताया कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है। वह बच्चा पैदा नहीं कर सकता। आरोपों में घिरे पति ने खुद को साबित करने के लिए मेडिकल चेकअप करा दिया और फिर उसका प्रमाणपत्र अपने ससुराल वालों को दिखा दिया।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSun, 13 April 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
'तुम बच्‍चा नहीं पैदा कर सकते', प्रेमी से बतियाते पकड़ाई पत्‍नी ने पति को सरेआम किया शर्मसार

यूपी के देवरिया में एक युवक ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग बातचीत करते हुए पकड़ लिया तो पत्‍नी ने उसकी ही इज्जत तार-तार कर दी। पत्‍नी ने पति पर शारीरिक रूप से असक्षम होने का आरोप लगाकर उसे शर्मसार करने की कोशिश की। उसने अपने घरवालों से बताया कि पति शारीरिक रूप से कमजोर है और बच्चा पैदा नहीं कर सकता। आरोपों में घिरे पति ने खुद को साबित करने के लिए मेडिकल चेकअप करा दिया और फिर उसका प्रमाणपत्र अपने ससुराल वालों को दिखा दिया। लेकिन, एक बार फिर युवती ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद सुलह समझौता कराने की कोशिश की गई।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के खजनी इलाके की रहने वाली युवती की शादी इसी साल 19 जनवरी को देवरिया के रहने वाले युवक से हुई। शादी के बाद करीब 45 दिन ससुराल में रहने के बाद युवती घर चली आई। यूं अचानक युवती के मायके लौट आने पर उसके घरवाले चिंतित हुए। उन्‍होंने इस बारे में पूछताछ की तो युवती ने अलग ही कहानी गढ़ दी।

ये भी पढ़ें:संतकबीरनगर लव ट्रायंगल में ट्विस्‍ट, सास ने पहले पति को लौटा दी बेटे की दुल्‍हन

उसने अपने घरवालों को बता दिया कि उसका पति किसी काम का नहीं है। उसे पुरुषों में दिलचस्पी है और वह संतान नहीं पैदा कर सकता। बेटी की यह बातें सुनने के बाद घरवालों ने भी उसकी बातों पर यकीन कर लिया। उन्‍हें लगा कि उसने साथ धोखा हो गया है। कोई ऐक्‍शन लेने से पहले सच्‍चाई का पता लगाने के लिए वे युवक के बारे में पता करने लगे।

ये भी पढ़ें:अप्राकृतिक संबंध बनाने से मना करने पर हैवान बन गया पति, पत्‍नी को बेल्‍ट से पीटा

युवक के घर के आसपास जाकर लड़की के घरवालों ने पता किया तो इसकी भनक युवक को भी लग गई। उसने खुद का मेडिकल परीक्षण कराया और उसके शारीरिक रूप से सक्षम, संतान उत्पन्न करने योग्य होने का प्रमाणपत्र दिया। लेकिन, इस बीच युवक ने पत्नी का संबंध अल्पसंख्यक युवक से होने का दावा करते हुए पत्नी की मोबाइल कॉल रिकार्डिंग तथा अन्य प्रमाण दिए। इसी के बाद युवती एक बार फिर थाने पहुंची थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें