Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi s attack on Akhilesh Yadav said Those doing caste politics used to rub nose in front of rioters

दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे जाति की राजनीति करने वाले, योगी का अखिलेश यादव पर हमला

सीएम योगी ने मुरादाबाद में लोगों से विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग 2017 के पहले दंगाइयों के सामने घुटने टेकते और नाक रगड़ते थे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 03:53 PM
share Share

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप दोहराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये दल जाति, मत और मजहब के नाम पर देश और प्रदेश के सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करते हैं। उन्होंने लोगों से विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग 2017 के पहले दंगाइयों के सामने घुटने टेकते और नाक रगड़ते थे। योगी ने कहा कि विगत साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश ने विकास के नए आयामों को छुआ है। 2017 के पहले इस उत्तर प्रदेश का सीडी रेश्यो 44 फीसदी था, जो आज बढ़कर 60 फीसदी तक जा चुका है, जिसे हमें 65 फीसदी तक ले जाना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि यूपी की डबल इंजन की सरकार सुरक्षा और सम्मान दोनों दे रही है। ‌उन्होंने मुरादाबाद के उद्यमियों की मुक्तकंठ से सराहना की। कहा कि जैसे यूपी केंद्र सरकार का ग्रोथ इंजन है, वैसे ही मुरादाबाद यूपी का ग्रोथ इंजन है। इसे हम एक्सपोर्ट का हब बनाएंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को पुलिस एकेडमी में 74 डिप्टी की पासिंग आउट परेड में शामिल होने के साथ ही कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोगजार मेले में भी पहुंचे। उन्होंने नियुक्ति पत्र, ऋण और विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे। साथ ही उन्होंने जिले के लिए 401 करोड़ की 292 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में डर और भय का माहौल था। पिछले साढ़े सात साल में कोई दंगा नहीं हुआ। अगले तीन चार वर्ष में यूपी को नंवर वन अर्थव्यवस्था बनाएंगे। यूपी में प्रतिव्यक्ति आय बढ़कर चार गुना होगी। हर हाथ को काम हर खेत को पानी मिलेगा। अगले दो साल में दो लाख नौकरियां देंगे। जल्द ही पुलिस की चालीस हजार भर्तियां होंगी। अभी 7200 पुलिस भर्ती में पारदर्शिता के साथ परीक्षा हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि पहले भर्ती निकलती थी तो चाचा भतीजे (शिवपाल और अखिलेश) वसूली को निकल पड़ते थे। न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ता था। कांग्रेस सपा के कुत्सित प्रयास समझें वे दंगा करवाते हैं और तुष्टीकरण करते हैं। ऐसे विभाजनकारियों से बचें, वे जातिवाद कर दंगाइयों के आगे घुटने टेक रहे हैं। मैं आश्वस्त करने आया हूं कि सरकार आपके सपने पूरे करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ रोजगार नहीं दे रही खिलाड़ियों के लिए मेरठ में ध्यान चंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय बन रहा है। हॉकी टीम में यूपी के दो खिलाड़ी हैं। पैराओलंपिक में पूजा ने मेडल जीते हैं। जल्द ही हम यूपी के ओलंपियन को एक समारोह में सम्मानित करेंगे। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे के अलावा कनेक्टिविटी के लिए सबसे ज्यादा हाईवे बनाए हैं। 2017 से पहले बैंकों का सीडी रेशियो 44 फीसदी था जो अब बढ़ कर 60 हो चुका इसी साल इसे 65 तक ले जाना है। नोएडा में फिल्मसिटी बनेगा और एक मेडिकल पार्क भी बनेगा। मुरादाबाद एक्सपोर्ट का नया हब बनेगा ब्रास की चमक पूरी दुनिया में होगी। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी अपने संबोधन में महाराष्ट्र के बाद यूपी को सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला प्रदेश बताया।

74 डिप्टी एसपी के दीक्षांत समारोह में योगी हुए शामिल

मुरादाबाद। रोजगार मेले से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डा. भीमराव पुलिस एकेडमी में आयोजित 74 डिप्टी एसपी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने दीक्षांत समारोह परेड की सलामी लेने के बाद पास आउट सभी डिप्टी एसपी को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वर्दी इसलिए मिली है कि लोग इसे देख कर सुरक्षा और विश्वास से भर जाएं। देश के लिए समर्पित होकर कार्य करें।

मुरादाबाद में 401 करोड़ की 292 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 401 करोड़ की 292 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। इसमें कुंदरकी विधानसभा समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख रूप से सड़कें, पार्क, अमृत सरोवर, एक स्टेडियम, बाढ़ राहत कार्य, स्मार्ट सिटी के कार्य समेत अन्य प्रोजेक्ट शामिल रहे। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 156 परियोजानओं की सौगात दी। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

रोजगार मेले में 15 हजार लोगों के रोजगार का सृजन

मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले में मुरादाबाद में पांच लोगों को सांकेतिक नियुक्ति पत्र बांटे साथ ही इतने ही लोगों को ऋण के डमी चेक, विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुरादाबाद में सौ कंपनियों ने हिस्सा लिया और 15 हजार लोगों के रोजगार का सृजन हुआ। मुरादाबाद में कुल 3354 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, कपिल देव, गुलाब देवी, बलदेव औलख आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें