Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government will give subsidy of 106 crores to Ashok Leyland for buying land in UP

यूपी में अशोक लीलैंड की बल्ले-बल्ले, जमीन खरीदने पर योगी सरकार देगी 106 करोड़ की सब्सिडी

  • यूपी सरकार हिंदुजा समूह की अशोक लीलैंड कंपनी को फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी के तहत 75 प्रतिशत सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी जमीन खरीदने के एवज में मिलेगी। इससे संबंधित प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 08:01 PM
share Share

हिंदुजा समूह की अशोक लीलैंड कंपनी को यूपी सरकार फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी के तहत 75 प्रतिशत सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी जमीन खरीदने के एवज में मिलेगी। इससे संबंधित प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी। यह कंपनी लखनऊ में स्कूटर इंडिया की जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों की चेसिस, असेंबल, बस बाडी निर्माण संयंत्र स्थापित करने जा रही है। यह राशि लगभग 106 करोड़ के करीब होगी।

पिछले महीने हुई इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कंपनी ने पिछले साल एफडीआई नीति के तहत जमीन पर 75 प्रतिशत की दर से फ्रंट एंड भूमि सब्सिडी मांगी थी। अब इसे मंजूर कर लिया गया। कंपनी ने आंवटित जमीन 142 करोड़ एक लाख 37 हजार 191 रुपये में खरीदी है। इस पर सब्सिडी की धनराशि 106 करोड़ 51 लाख 2,893 रुपये बनती है। यह राशि यूपीसीडा के जरिए कंपनी को दी जाएगी। औद्योगिक विकास विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है। फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी के तहत सरकार तय शर्तों पर इस तरह की सब्सिडी देती है।

ये भी पढ़ें:किसानों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, दिवाली से पहले दिए 163.151 करोड़ रुपये

बनेंगी 27 सीटों से 82 सीटों वाली डबल डेकर बसें

अशोक लीलैंड लखनऊ में एक ग्रीन फील्ड एकीकृत वाणिज्यिक वाहन संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी 27 सीटों से 82 सीटों वाली डबल डेकर बसें बनाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रेणी में बस व हल्के वाहन बनाएगी। ट्रकें भी बनेंगे। जो डीजल, हाइड्रोजन, सीएनजी, एलएनजी आदि संचालित होते हैं। इस संयंत्र सुविधा का आरंभ 2500 बस प्रति वर्ष की क्षमता से होगा। इसमें चेसिस असेंबली भी शामिल है। रक्षा व विशेष वाहन भी बनेंगे। यह कंपनी पहले चरण में कुल 186 करोड़ का निवेश करेगी। अशोक लीलैंड की सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी इलेक्ट्रिक बसें तथा हल्के वाणिज्यिक वाहन का निर्माण करती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें