Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government will also give loans up to Rs 20 lakh to eighth pass youth Chief Minister is preparing to launch Youth

योगी सरकार आठवीं पास युवाओं को भी देगी 20 लाख तक लोन, यह अभियान लांच करने की तैयारी

यूपी की योगी सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ को लागू करने की दिशा में जुटी हुई है। 21 से 40 वर्ष के वे लोग भी ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे जो सिर्फ आठवीं पास है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 Oct 2024 11:07 PM
share Share

यूपी की योगी सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ को लागू करने की दिशा में जुटी हुई है। इस अभियान को धरातल पर उतारने के लिए ही बुधवार को प्रमुख सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में एमएसएमई विभाग और 25 बैंकों के अफसरों के साथ रेनेसां होटल में बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि प्रदेश में रहने वाले 21 से 40 वर्ष के वे लोग भी ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे जो सिर्फ आठवीं पास है। इसमें भी उन युवाओं को वरीयता दी जाएगी जो सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

बैठक में तय हुआ कि ऑनलाइन आवेदनों की जांच के बाद इसे बैंकों को भेजा जाएगा जहां वित्तीय सहायता निर्धारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले चरण में पांच लाख रुपए तक के ऋण और चार साल के लिए शत प्रतिशत ब्याज अनुदान के तौर पर दिया जाएगा। इसी तरह वित्तीय सहायता के दूसरे चरण में तीन साल के लिए 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा।

इसके साथ ही अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन छूट के साथ 10 लाख से 20 लाख रुपए के बीच ऋण दिया जाएगा। इस रूपरेखा के तय होने से पहले बैठक में स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी के सदस्यों को इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इसमें समन्वय समिति की स्थापना और इससे जुड़ी चुनौतियों को दूर करने पर भी चर्चा हुई। इस अभियान के तहत योजना में मिलने वाली सब्सिडी, ऋण और अन्य बिन्दुओं पर प्रचार करने को लेकर भी बात हुई।

हर साल एक लाख युवाओं को वित्तीय सहायता

बैठक में बताया गया कि हर साल एक लाख लोगों को वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य रखा गया है। इससे हर साल एक लाख छोटे उद्यमों की स्थापना प्रदेश में होगी। कोशिश रहगी कि अगले 10 साल में इस लाभ को सीधे 10 लाख लोगों तक पहुंचाया जा सके। इससे बड़े पैमाने पर अन्य को रोजगार मिलने में इस योजना का काफी योगदान होगा।

बैठक में प्रोजेक्टर के जरिए भी कई बिन्दुओं को समझाया गया। उद्योग आयुक्त के.विजयेन्द्र पांडियन ने सीएनडीआई से प्रस्तुतीकरण दिया। यूपीएसआईडी के एमडी राजकमल यादव ने भी कई बिन्दुओं पर बैंक अफसरों से चर्चा की। एमएसएमई विभाग के सचिव प्रांजल यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के साथ होगी बैठक

यह भी कहा गया कि कई बिन्दुओं पर सहमति के बाद मुख्यमंत्री की जल्दी ही प्रमुख बैंकों के चेयरमैन के साथ बैठक हो सकती है। इसको देखते हुए भी आगे की तैयारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें