योगी सरकार ने देर रात 15 PPS अफसर किए इधर से उधर, 1 DSP का ट्रांसफर रुका
- इस फेरबदल में बिजनौर के CO संजय तलवार को खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ, हमीरपुर से आशीष यादव को सीतापुर 11 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक, हरदोई के राजकुमार पाण्डेय को हमीरपुर भेजा गया है। CBCID से मण्डलाधिकारी कानपुर के पद भेजे गए जगदीश प्रसाद रावत का तबादला निरस्त कर दिया गया है।
UP PPS Transfer: यूपी में देर रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार देर रात 15 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। जबकि एक डिप्टी एसपी का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। इस फेरबदल में बिजनौर के सीओ संजय तलवार को खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ, हमीरपुर से आशीष यादव को सीतापुर 11 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक, हरदोई के राजकुमार पाण्डेय को हमीरपुर भेजा गया है।
सीबीसीआईडी से मण्डलाधिकारी कानपुर के पद भेजे गए जगदीश प्रसाद रावत का तबादला निरस्त कर दिया गया है। हरदोई के सुनील कुमार शर्मा को कानपुर नगर का मंडलाधिकारी,हापुड़ से नरेश कुमार को भदोही, इटावा के अमित सिंह को लखनऊ जीआरपी, बरेली के रामगोपाल शर्मा को इटावा, प्रतापगढ़ के आनन्द कुमार राय को गोण्डा, कौशाम्बी के मनोज कुमार रघुवंशी को प्रतापगढ़, बलरामपुर के यादवेन्द्र कुमार राय को गोण्डा एलआईयू,एएनटीएफ बरेली की डिप्टी एसपी प्रतिमा सिंह को 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी पद पर प्रोन्नत हुए 15 अफसरों को उनकी वर्तमान पद पर ही तैनाती दे दी गई है।