Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government s gift to 56 lakh elderly people of UP Rs 1000 each received in their accounts before Diwali

यूपी के 56 लाख बुजुर्गों को योगी सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले खाते में आए 1-1 हजार रुपए

यूपी के 56 लाख लोगों को योगी सरकार ने दिवाली से पहले गिफ्ट दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ही इन गरीब बुजुर्गों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन उनके खाते में जा चुकी है।

Yogesh Yadav लखनऊ वार्ताThu, 24 Oct 2024 06:35 PM
share Share

यूपी के 56 लाख लोगों को योगी सरकार ने दिवाली से पहले गिफ्ट दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ही इन गरीब बुजुर्गों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन उनके खाते में जा चुकी है। सरकार का दावा है कि इसके लिये 1,67,975 लाख रुपये खर्च किए गये हैं। अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने जीवन के अंतिम वर्षों में वत्तिीय परेशानियों से जूझने को मजबूर न हो और अपने जीवन को गरिमा और सम्मान के साथ जी सकें।

शासन ने विभागीय अधिकारियों को विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर के माध्यम से वृद्धों को चन्हिति करने का निर्देश दिया था। कहा गया था कि अगर तय लक्ष्य से ज्यादा पात्र वृद्ध मिलते हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। यह सीएम योगी की कार्यशैली और समाज कल्याण विभाग की सक्रियता का नतीजा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही तय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:UP: कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा बोनस, योगी के ऐलान के बाद शासनादेश जारी
ये भी पढ़ें:UP में बोनस का ऐलान, योगी ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी देने की घोषणा की

सूत्रों ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन का लाभ मिल रहा है, जिससे उनके जीवन-यापन में सहायता मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में 55,68,590 वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिला है और इस पर कुल ₹6,46,434.06 लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है। वहीं वर्ष 2024-25 के पहली तिमाही में 55,99,997 लाख लाभार्थियों के खाते में ₹1,67,975 लाख सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें